टाटा प्ले ब्रॉड ब्रांड दे रहा है 1150 रुपए म डेटा जो कि चलता है 200 mbps की स्पीड से बिल्कुल फ्री में। जानिए कैसे मिलेगा आपको ये डेटा म एक्सेस :-

कुछ ही दिनों पहले टाटा स्काई (tata sky) ने अपना नाम बदलकर टाटा प्ले फाइबर(tata play fiber) कर लिया है।

इसी के साथ उन्होंने 1 ऑफर भी जारी किया है जिसके तहत आपको मिलेगा 1150 का फ्री इंटरनेट।

यह इंटरनेट 200 mbps की हाई स्पीड से चलेगा।जो कि एक स्कीम की तरह आप तक पाऊँचेगा।

यह आफर असल मे आपको शुरआती तौर पे बिल्कुल फ्री नही मिलेगी लेकिन हाँ अगर आपको यह नही पसंद आई तो आप इसे फ्री में ले सकते है।

क्या है पूरा ऑफर:

टाटा प्ले फाइबर ने एक प्लान जारी किया हैं जो कि”ट्राई एंड बाई”(try and buy) की तरह ही होगा।

इसका नाम उन्होंने “टाटा प्ले फाइबर 1150 प्लान ” (Tata Play Fiber 1150 Plan) रखा है।

इसके अंतर्गत आपको ₹1150 का डेटा जो 200 एमबीपीएस (mbps) की स्पीड चलता हैं, वह मिलेगा।

ये उपभोक्ता को 1 महीने के लिया दिया जाएगा।

कैसे करे इसका इस्तेमाल:

सबसे पहले आपको टाटा प्ले फाइबर 1150 प्लान ” (Tata Play Fiber 1150 Plan) के सर्विस क्वालिटी टेस्ट में रजस्ट्रेश कराना होगा।

इस डेटा को पाने के लिया पहले आपको ₹1500 का one time refundable charge देना होगा।ये इसके नियम और शर्तों में आएगा।

इन सभी के बाद वो आपके घर इस इफी को लगा देगा।

ईस आफर में आपको 1000gb डेटा दिया जाएगा।

कैसे ले रिफंड:

अगर आपको इसकी स्पीड का कोई और चीज़ में दिक्कत आती है तो आप इसका शिकायत कंपनी से कर सकते है।

इसको रद्द करने पर आपसे ₹500 का शुल्क लिया जाएगा।लेकिन अगर आप इसको 30 दिन के अंदर चोर देते है या मोई 3 माह का दूसरा प्लान ले लेते है तो आपको पुरे 1500 वापस कर दिए जायगे।

वैसे तो ये स्कीम केवाल टाटा प्ले फाइबर ने अपनी प्रोमोशन के लिया जारी की है जो कि कुछ गिने चुने शहरों में ही उपलब्ध होंगी जैसे कि नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, ग्रेटर नोएडा, मुंबई और देश के चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है।

लेकिन अगर आप इन शहरों के निवासी है तो आप थोड़ा धयान रखने पर इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!!

Thanks for reading till here!!