अगले हफ्ते इंडिया में लांच होगा इलेक्ट्रॉनिक बाइक जो कि 1 ही बार चार्ज करने पे 200 km की दूरी करेगा पूरी।जानिए कैसे हॉफ लुक और फीचर्स:-

बीते दिनों में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो के चलते आम जनता का उसे खरीद पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है।

इसी कारण लोग चाहते थे कि कुछ ऐसा बाजार में आई जिससे उनकी बार पेट्रोल और डीजल डलवाने की टेंशन ही खत्म।

हाल ही के दिन पहले भारत मे बैटरी से चलने वाली स्कूटी का लांच हुआ था।

इसके बाद कई अलग अलग कंपनियों ने कुछ नई तरह की वाहनों के निर्माण का प्रयास किया है।

अंततः भारत मे कई बैटरी से चलने वाली स्कूटी देखने को मिलती है।और अब भारत में इलेक्ट्रॉनिक बाइक का भी लांच होने जा रहा है।

बेंगलुरु आधारित इस कंपनी की सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम रोर है जो अगले महीने भारत में लॉन्च की जाएगी और कुछ दिनों में पूरे भारत में ख़रीदने को मिलेगी।

ओबेन रोरर, भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक बाइक:-

यह बाइक 1 बार चार्ज करने पर 200 कम चलेगी और इसकी कीमत 1.5 लाख के आस पास होगी।

कंपनी द्वारा रिलीस की गई इस बाइक के ट्रेलर के अनुसार यह पहले केवल 1.5 km ही चलती।पर बाद में उन्हों ने यह बताया कि यह 2 घंटे चार्ज करने पर 200 km चलेगी और हे मात्र 3 sec में 0 से 40 की स्पीड पर चलने लगेगी।

कंपनी ने यह भी कहा है कि इसको चार्ज करनी वाली चार्जिंग स्टेशन वह खुद बनाएगी।

अल्ट्रावॉएलेट ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक F77 का हमे इंतेज़ार रहेगा।

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!!

Thanks for reading till here!!