अगर आप भी करते है पब्लिक wifi का इस्तेमाल तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की ज़रूरत है क्योंकि फ्री wifi से हो सकता है आपका डेटा हैक।जानिया क्या करने से कर सकते है आप अपना डेटा सुरक्षित।

फ्री wifi देखके आपका भी दिल खुश हो जता है,हैना

तो मैं आपको बता दूँ की हाल में आई गई रिपोर्ट के अनुसार हैकर पब्लिक wifi से आपका डेटा चुरा सकते है।

वे आपके फ़ोन के द्वारा आपकी पर्सनल जानकारी जैसे कि के ईमेल एड्रेस, सेक्युरिटी पिन, ट्रांजीशन कोड आदि इत्यादि को चुरा सकते है।

क्योंकि पब्लिक wifi में सुरक्षा का कोई ज़्यादा साधन नही होता तो हैक करने काफी आसान हो जाता है।

इसका शिकार ज़्यादा तर आई-फ़ोन(iphone) होते है। कभी-कभी तो हैकर्स खुद फ्री wifi लगवा देता है ताकि वो हैकिंग कर उस व्यक्ति के बैंक एकाउंट से अपना सिस्टम जोड़ सके।

वे दो प्रकार से हैकिंग करते है पर इससे बचने के लिया भी तरीका है।

इस तरह करे अपना डेटा सुरक्षित:

आप अपने मोबाइल में वपन (vpn) का उपयोग कर अपने डेटा को सुरक्षित कर सकते है।

वीपीएन का मतलब वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है।इसका इस्तेमाल करने से एक प्राइवेट नेटवर्क बन जता है जो व पब्लिक नेटवर्क में होने वाले रिस्क से आपको बचा लेता है।

यह किसी अन्य पार्टी के संपर्क में आई बिना डेटा को आपके तक भेजता है।वहीं जब आप फ्री wifi का इस्तेमाल करते है तो ये डायरेक्ट कनेक्शन को आपके तक भेजता है जिससे कि कोई दूसरी जगह से आपके फ़ोन तक कनेक्ट न हो पाय।

जब भी आप फ्री wifi का इस्तेमाल करे तो फ़ोन में vpn चालू कर दे ताकि हैकर आसानी से आपका डेटा न चुरा सके और आपकी पर्सनल डिटेल सुरक्षित रहे।

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!!

Thanks for reading till here!!