CBSE ने यह घोषित किया है की वे 18 साल तक के छात्राओं को 1 लाख तक का स्कालरशिप देने वाली है। अगर आप भी इसको प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ जानिए यह कैसे होगा:-

CBSE ने स्कूल जने वाले बच्चो के लिये हाल ही मे 1 छात्रावृत्ति (scholarship ) देने की घोसणा की हैं जिसके अंतर्गत वे 18 साल या उससे निचे के बच्चो को स्कालरशिप देगी।

यह स्कालरशिप बच्चो को सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड 2022 (CSIR Innovation Award 2022) द्वारा दी जाएगी।

यह स्कालरशिप बच्चो को वैज्ञानिक, रचनात्मक और आधुनिक प्रतियोगिता के द्वारा दी जाएगी।इस प्रतियोगिता मे बच्चो को प्रमाण पत्र के साथ 15 तरह के पुरुस्कार तथा 1,00,000 नगद दी जाएगी।

प्रतियोगिता मे निम्नलिखित समकालीन वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी ऊर्जा, स्वास्थ्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, आपदा शमन और कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में शामिल होगी।

क्या होना हैं ज़रूरी?

  • छात्र 12 कक्षा और 18 से कम आयु के होने चाहिए।
  • छात्र का माननीय स्कूल मे एडमिशन होना चाहिए।

कैसे करें अप्लाई?

  • छात्र हिंदी या अंग्रेजी मे होने विज्ञान मे परिवर्तन लाने के कुछ विचार तैयार रखे।
  • इसे स्कूल के प्रिंसिपल का एक प्रमाणीकरण पत्र के साथ जमा करे।
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज को भी एकत्रित करे।
  • ऊपरी बाएँ कोने पर लिफाफे को सील करें और CIASC-2022 के रूप में चिह्नित करें।
  • सील किया हुए लिफाफे को ऑफिसियल वेबसाइट के दिये गई पाते पर पोस्ट करें।

पुरस्कार मे दी गई राशि (रैंक के अनुसार ):

  • 1st prize – 1,00,000
  • 2nd prize – 50,000
  • 3rd prize – 30,000
  • 4th prize – 20,000
  • 5th prize – 10,000

यहाँ तक पढ़ने के लिये धन्यवाद!!

Thanks for reading till here!!